वकील ने बनाया भारत माता की जय बोलने का दबाव, जज बोले ये टीवी स्टूडियो नहीं है

वकील ने बनाया भारत माता की जय बोलने का दबाव, जज बोले ये टीवी स्टूडियो नहीं है

नई दिल्ली। जम्मू- कश्मीर में आतंकियों को फंडिंग करने के मामले में गिरफ्तार हुए अलगाववादी नेता शब्बीर शाह आज दिल्ली कोर्ट में पेश हुए हैं। इस दौरान एक अजोबो गरीब स्थति पैदा हो गयी।

कोर्ट में पक्ष-विपक्ष की जिरह के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील ने शब्बीर शाह से पूछा, ‘क्या आप भारत माता की जय बोल सकते हैं?’ तब कोर्ट ने ईडी के वकील का विरोध करते हुए कहा कि अदालत को कार्यवाही को टीवी चैनल की बहस ना बनाया जाए।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की रिमांड और बढ़ाए जाने की मांग को लेकर कोर्ट में आवेदन दिया है। ईडी वकील के आवेदन पर सुनवाई करते हुए दिल्ली कोर्ट ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की 6 दिन की ईडी रिमांड बढ़ाई है।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले 26 जुलाई को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने अलगाववादी नेता और डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के चेयरमैन शब्बीर अहमद शाह को हवाला लेनदेन के सिलसिले में ने 7 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा था।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital