वकील ने बनाया भारत माता की जय बोलने का दबाव, जज बोले ये टीवी स्टूडियो नहीं है
नई दिल्ली। जम्मू- कश्मीर में आतंकियों को फंडिंग करने के मामले में गिरफ्तार हुए अलगाववादी नेता शब्बीर शाह आज दिल्ली कोर्ट में पेश हुए हैं। इस दौरान एक अजोबो गरीब स्थति पैदा हो गयी।
कोर्ट में पक्ष-विपक्ष की जिरह के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील ने शब्बीर शाह से पूछा, ‘क्या आप भारत माता की जय बोल सकते हैं?’ तब कोर्ट ने ईडी के वकील का विरोध करते हुए कहा कि अदालत को कार्यवाही को टीवी चैनल की बहस ना बनाया जाए।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की रिमांड और बढ़ाए जाने की मांग को लेकर कोर्ट में आवेदन दिया है। ईडी वकील के आवेदन पर सुनवाई करते हुए दिल्ली कोर्ट ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की 6 दिन की ईडी रिमांड बढ़ाई है।
Delhi: Separatist leader Shabir Shah presented before a Delhi Court in connection with terror funding case pic.twitter.com/GLrxnPDVix
— ANI (@ANI) August 3, 2017
उल्लेखनीय है कि इसके पहले 26 जुलाई को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने अलगाववादी नेता और डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के चेयरमैन शब्बीर अहमद शाह को हवाला लेनदेन के सिलसिले में ने 7 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा था।