वंदे मातरम पर भिड़े बीजेपी-शिवसेना और AIMIM पार्षद

वंदे मातरम पर भिड़े बीजेपी-शिवसेना और AIMIM पार्षद

औरंगाबाद। औरंगाबाद महापालिका के हाउस में वंदे मातरम गाने को लेकर शिवसेना, बीजेपी और एआईएमआईएम पार्षद आपस में भिड़ गए। महापालिका के हॉउस में जैसे ही वंदे मातरम शुरू हुआ कांग्रेस और एमआईएम पार्षदों ने इसका जमकर विरोध किया।

इतना ही नहीं कांग्रेस और एआईएमआईएम पार्षदों ने वंदे मातरम गाने और खड़े होने से भी इंकार कर दिया जिसके बाद कहासुनी शुरू हुई और विवाद बढ़ गया। इस दौरान पार्षदों में आपस में धक्का मुक्की भी हुई, मामला बढ़ता देख बाउंसर बुलाकर एक दूसरे से उलझ रहे पार्षदों को छुड़ाना पड़ा।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में वंदे मातरम गाने को लेकर राज्य की कई नगर पालिकाओं में विवाद पैदा हुआ है। जहाँ इस मुद्दे पर बीजेपी शिवसेना एकजुट हैं वहीँ कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और एआईएमआईएम के अलावा कुछ क्षत्रीय पार्टी इसका विरोध कर रही हैं। इन पार्टियों का कहना है कि वंदे मातरम गाने का फैसला किसी पर ज़बरदस्ती नहीं थोपा जा सकता।

बीजेपी- शिवसेना की सत्ता वाली कई नगर पालिकाओं में वंदे मातरम को अनिवार्य रूप से गाने के लिए प्रस्ताव भी पास किये गए हैं। बीजेपी शिवसेना का कहना है कि नगर पालिकाओं की बैठक में वंदे मातरम आवश्यक रूप से गाया जाना चाहिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital