लोगों की नज़रो से खुद को बचाने के लिए राखी सावंत ने पहना बुर्का

लोगों की नज़रो से खुद को बचाने के लिए राखी सावंत ने पहना बुर्का

लुधियाना। बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत रामायण के रचियता वाल्मीकि पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में लुधियाना की एक अदालत में पेश होने बुर्का पहनकर पहुंची। महर्षि वाल्मीकि पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर राखी सांवत पर केस दर्ज हुआ था।

पुलिस, मीडिया और आम जनता से खुद को छिपाने के लिए राखी सावंत को बुर्का पहनना पड़ा। इसके बावजूद भी वह खुद को लोगों की नज़रो से नहीं बचा सकीं।

केस के लिए लुधियाना पहुंची राखी को अदालत ने एक-एक लाख रुपये के दो मुचलके भरने के बाद जमनत दे दी। बता दें कि राखी सांवत के खिलाफ अदालत ने 2 जून को गैर जमानती वारंट जारी किए थे और उन्हें 7 जुलाई से पहले अदालत में पेश होने के लिए कहा था।

इस मामले में इससे पहले भी राखी के खिलाफ अदालत में समन जारी हुए थे, लेकिन बार-बार समन भेजे जाने के बाद भी राखी कोर्ट में पेश नहीं हुई। गुरुवार को राखी अपने दो वकीलों के साथ कोर्ट पहुंची और जमानत की अपील की। फिलहाल तो राखी को अदालत ने जमानत दे दी हैं।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital