लोकसभा में लगे नारे ‘सीबीआई तोता है’

लोकसभा में लगे नारे ‘सीबीआई तोता है’

नई दिल्ली। कोलकाता में सीबीआई और पुलिस के बीच हुए टकराव के बाद आज लोकसभा में भी यह मामला गूंजा। विपक्ष ने इस मामले में शुरू से ही सरकार पर हमले बोलने शुरू कर दिए।

पश्चिम बंगाल में सीबीआई के साथ हुए टकराव पर सदस्यों द्वारा उठाये गए सवालो का जब केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जबाव दे रहे थे तो उस दौरान विपक्षी सदस्यों ने जमकर नारे लगाए। सदस्यों ने सीबीआई तोता है, तोता है के नारे लगाकर अपना विरोध जताया।

लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में ही सीबीआई विवाद के कारण हंगामा हुआ। लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार सीबीआई को हथियार बना सभी विपक्षी नेताओं को खत्म करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि जो भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे दबाने की कोशिश हो रही है। बीजेपी अपनी शक्ति बढ़ाने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा समाजवादी पार्टी नेता धर्मेंद्र यादव, टीएमसी सांसद सौगत राय ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा।

जबाव में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीबीआई के अधिकारियों को कोलकाता पुलिस द्वारा जांच करने से रोका गया. सीबीआई को शारदा स्कैम की जांच करने की जिम्मेदारी सुप्रीम कोर्ट ने दी है। सीबीआई अधिकारियों को काम करने से रोका गया है, ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई।

राजनाथ ने कहा कि देश की कानूनी एजेंसियों के बीच ऐसा टकराव देश के फेडरल और राजनीतिक ढांचे के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि एजेंसियों को अगर काम करने से रोका जाएगा तो इससे अव्यवस्था पैदा होगी।

इससे पहले लोकसभा में शून्य काल के दौरान टीएमसी सांसद सौगत राय ने कहा कि रविवार शाम को सीबीआई के 40 अधिकारियों का कोलकाता के पुलिस कमिश्नर के आवास पर पहुंचना संविधान पर हमला है।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कोलकाता में विपक्षी दलों की रैली के बाद से मोदी सरकार विपक्ष के नेताओं को डराने, धमकाने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है।

सदन में राजनाथ सिंह के बयान के बाद जबर्दस्त हंगामा देखने को मिला और विपक्षी नेता सीबीआई और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital