लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर कांग्रेस की तरफ से आया ये बड़ा बयान
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में विपक्ष के गठबंधन को लेकर कांग्रेस की तरफ से बड़ा बयान आया है। कोलकाता में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर कहा कि उनकी पार्टी 2019 के आम चुनावों के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करेगी और सत्ता में लौटेगी।
प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि गठबंधन करने के लिए कांग्रेस, पार्टी की विचारधारा और मूल्यों से समझौता नहीं करेगी.उन्होंने कहा कि ‘हम सिर्फ गठबंधन करने के लिए अपनी विचारधारा और मूल्यों के साथ समझौता करने के लिए बाध्य नहीं हैं। हम सभी विपक्षी राजनैतिक दलों से संपर्क करेंगे और हालात की हमारी और उनकी समझ के आधार पर गठबंधन बनाया जायेगा।’
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस के प्रस्तावित विपक्षी गठबंधन में तृणमूल कांग्रेस भी शामिल होगी तो उन्होंने कहा कि इसमें वो सभी राजनैतिक दल होंगे जो हमारे देश की बुनियादी प्रकृति और विचार में विश्वास करते हैं और लोगों को धर्म और जाति के आधार पर बांटने में भरोसा नहीं करते हैं।
राफेल घोटाले पर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पवार ने किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी है। बता दें कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार द्वारा राफेल मुद्दे पर पीएम मोदी की हिमायत करने वाले बयान पर एनसीपी के संस्थापक सदस्य और बिहार से सांसद तारिक अनवर ने पार्टी और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।