लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे तोगड़िया, राम मंदिर पर खोलेंगे बीजेपी की पोल
नई दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया जल्द ही अपनी नई पार्टी का एलान करेंगे। तोगड़िया के मुताबिक नई पार्टी बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और जल्द ही इसका एलान किया जाएगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, गुरुवार को हरियाणा के हिसार में तोगड़िया ने घोषणा की कि वो अपनी नई राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेंगे।
उन्होंने कहा कि उनकी ये नई पार्टी कांग्रेस और बीजेपी को चुनौती देगी। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों पर हमला करते हुए कहा कि जनता उस पार्टी को तो माफ कर सकती है, जो अपने वादे पूरे नहीं कर पाए लेकिन उसे माफ नहीं करती, जो उसकी भावनाओं से खेलता है।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 2019 के चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। तोगड़िया ने कहा कि चुनाव में राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी की हकीकत जनता को बताई जायेगी।
तोगड़िया ने कहा, ‘आगामी चुनावों में न तो C (Congress)जीतेगी, न ही B (BJP), बल्कि A (उनकी नई पार्टी) सत्ता में आएगी और हिंदुत्व का राज होगा। इसके अलावा इसी साल जून में प्रवीण तोगड़िया ने अपने नए संगठन का ऐलान किया था।
उन्होंने संगठन का नाम अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद रखा था। नाम का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि नई टीम बनी है, वह अपना काम करेगी। तोगड़िया ने कहा कि उनकी टीम बदली है, लेकिन तेवर नहीं बदले हैं।
तोगड़िया ने कहा कि बीजेपी ने राजनैतिक स्वार्थ के लिए हिन्दुओं की भावनाओं का इस्तेमाल किया है और चुनाव में उसकी सच्चाई जनता को बताई जायेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रवीण तोगड़िया बीजेपी पर राम मंदिर मुद्दे का राजनीतिकरण कर फायदा उठाने का आरोप लगाते रहे हैं। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के एटा में प्रवीण तोगड़िया ने कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार तीन तलाक के लिए कानून बना सकती है लेकिन राम मंदिर पर बहानेबाज़ी कर रही है।