लोकसभा चुनाव: बहुजन समाज पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट, 11 उम्मीदवारों के नाम का एलान
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में लोकसभा की 11सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है।
आज जारी की गयी पहली लिस्ट में सहारनपुर सीट से हाजी फजलुर्रहमान, बिजनौर से मलूक नागर, नगीना(सु) गिरीश चंद्र, अमरोहा से कुंवर दानिश अली, मेरठ से हाजी याकूब मोहम्मद, गौतमबुद्ध नगर से सतवीर नागर, बुलंदशहर(सु) से योगेश वर्मा, अलीगढ से अजीत बालियान, आगरा(सु) से मनोज कुमार सोनी, फतेहपुर सीकरी से राजवीर सिंह, आंवला से रूचि वीरा को उम्मीदवार बनाया गया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बसपा गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इस गठबंधन में चौधरी अजीत सिंह की राष्ट्रीय लोकदल भी शामिल है। वहीँ गठबंधन के तहत अमेठी और रायबरेली सीट खाली छोड़ी गयी है। इन दोनों सीटों पर गठबंधन अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगा।
इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि अंतिम समय तक गठबंधन में कांग्रेस को भी शामिल किया जा सकता है। बीच में ऐसी ख़बरें भी आयीं कि कांग्रेस को गठबंधन में शामिल करने के लिए 14 सीटें दिए जाने का प्रस्ताव दिया गया है लेकिन ये सभी ख़बरें अंत में गलत साबित हुईं।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने साफ़ तौर कर कहा था कि वे कांग्रेस से कहीं भी किसी तरह का गठबंधन करने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि सपा बसपा गठबंधन बीजेपी को हारने के लिए पर्याप्त है।