लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 27 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 27 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज देर रात 27 उम्मीदवारों के नाम वाली चौथी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान निकोबार के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है।

इस लिस्ट में केरल की 12, उत्तर प्रदेश की 7, छत्तीसगढ़ की 5, अरुणाचल प्रदेश की 2 और अंडमान निकोबार द्वीप की एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है।

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, बिजनौर सीट से इंदिरा भट्टी, मेरठ से डा ओमप्रकाश शर्मा, गौतम बुद्ध नगर से डा अरविन्द सिंह चौहान, अलीगढ से चौधरी बिजेंद्र सिंह, हमीरपुर से प्रीतम लोधी और घोसी से बालकिशन चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीँ इससे पहले कल कांग्रेस ने 18 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital