लोकसभा उपचुनाव : बसपा के बाद रालोद ने दिया सपा को समर्थन

लोकसभा उपचुनाव : बसपा के बाद रालोद ने दिया सपा को समर्थन

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे दो लोकसभा सीटों फूलपुर और गोरखपुर में बीजेपी का विजय रथ रोकने के लिए विपक्षी एकता के तहत बहुजन समाज पार्टी के बाद राष्ट्रीय लोकदल ने समाजवादी पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन का एलान किया है।

राष्ट्रीय लोकदल के मीडिया प्रभारी अनिल दुबे ने मीडिया से कहा​ कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा शासित केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के साथ की गई वादा खिलाफी, शोषण के खिलाफ और साम्प्रदायिकता के फैलाव को रोकने के लिए ये कदम उठाया है।

इससे पहले कल बसपा सुप्रीमो मायावती ने एलान किया था कि लोकसभा उपचुनाव में बसपा का कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं है। मायावती ने कहा कि ‘हमारा लक्ष्य बीजेपी को हराना है इसलिए मैंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि जो भी विपक्षी उम्मीदवार बीजेपी को हराता नजर आए उसे अपना कीमती वोट दो।’

हालाँकि मायावती ने यह भी साफ़ किया कि यह किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं है बल्कि वोटों का हस्तांतरण है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। आगामी राज्यसभा और विधानसभा चुनावों में भी इस तरह के वोटों का ट्रांसफर होने की बात स्वीकार की, लेकिन उन्होंने इसे गठबंधन कहने पर नाराजगी व्यक्त की।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital