लोकभारत में खबर प्रकाशित होने के बाद जागे जिम्मेदार, छट गए संकट के बादल’

लोकभारत में खबर प्रकाशित होने के बाद जागे जिम्मेदार, छट गए संकट के बादल’

ब्यूरो(राम मिश्रा,अमेठी): जिले के मुसाफिरखाना विकास खण्ड अंतर्गत ‘धरौली-नया कोट मार्ग’ पर स्थित प्राथमिक विद्यालय गल्लामंडी परिसर में बांस के बल्ले से बिजली आपूर्ति होने की खबर ‘लोकभारत’ में प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदारो की नींद आखिरकार खुल गई और बिजली विभाग सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी भी विद्यालय पहुँच गए।

बता दे कि विगत कई महीनों से बांस के बल्ले पर बिजली आपूर्ति होने की खबर बीते 29 जुलाई को ‘मौत के सायें में भविष्य सवार रहे मासूम, महकमा लापरवाह’…..,शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकशित की गई थी।

‘लोकभारत’ में खबर के प्रकाशित होने 24 घण्टे के भीतर ही बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए और बिजली का कनेक्शन कट कर जर्जर बांस के बल्ले सहित तार को भी हटाया गया।

प्राचार्य ने कहा धन्यवाद -‘लोकभारत’:

प्राथमिक विद्यालय गल्लामंडी मुसाफिरखाना के प्राचार्य रमेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में करीब 103 बच्चो का नामांकन है और विद्यालय परिसर से ही जर्जर बांस के बल्ले के सहारे ही पास स्थित घरो में विद्युत आपूर्ति की जा रही थी। इसके चलते स्कूली बच्चों के ऊपर अक्सर खतरा मंडरा रहा था। जिसकी लिखित शिकायत भी की गई थी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।

प्राचार्य रमेश कुमार ने बताया कि बीते 29 जुलाई को विद्यालय पहुँचे बिजली विभाग के अधिकारियो ने बांस के बल्ले और जर्जर तार को हटवाया। जिसके बाद हम लोगो ने अब राहत की सांस ली प्राचार्य ने इसे ‘लोकभारत’ की खबर का असर बताते हुए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital