लेनिन की मूर्ति तोड़ने की घटना पर बिफरे येचुरी, कहा ‘यही है संघ का इतिहास’

लेनिन की मूर्ति तोड़ने की घटना पर बिफरे येचुरी, कहा ‘यही है संघ का इतिहास’

नई दिल्ली। त्रिपुरा में बीजेपी समर्थको द्वारा रूसी क्रांति के महानायक ब्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को बुलडोजर से उखाड़ने की घटना पर राज्य सभा में भारी हंगामा हुआ और राज्य सभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

वहीँ मूर्ति तोड़े जाने की घटना से नाराज़ कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की विरासत है जिसके बारे में हम सभी जानते हैं। गांधी की हत्या से लेकर बाबरी मस्जिद गिराने के मामले में ये होता आया है।

राज्य सभा में उपसभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट के जरिए उन्हें मूर्ति तोड़े जाने की घटना का पता चला है। उन्होंने कहा कि जो लोग भी ऐसा कर रहे हैं ये उनका पागलपन दर्शाता है।

नायडू ने कहा कि ये घटनाएं तमिलनाडु, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में हुई हैं और मुझे भरोसा है कि संबंधित एजेंसियां इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगी। इसके बाद सदन में सांसदों का हंगामा शुरू हो गया।

नायडू ने हंगामा कर रहे सांसदों से कहा कि इससे काफी गलत संदेश जाएगा. हम यहां चर्चा, बहस और फैसले लेने के लिए आए हैं और हंगामा न सिर्फ नियमों के खिलाफ है बल्कि लोकतंत्र के लिए भी अच्छा नहीं है। सभापति ने हंगामा थमने न देख सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया।

गौरतलब है कि त्रिपुरा में बीजेपी समर्थको द्वारा रूसी क्रांति के महानायक ब्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को बुलडोजर से उखाड़ने के बाद अब कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़ने तथा तमिलनाडु में दलित विचारक पेरियार की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital