लालू यादव के घर सीबीआई की छापेमारी

लालू यादव के घर सीबीआई की छापेमारी

पटना। सीबीआई ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कई ठिकानो पर छापेमारी की है। सीबीआई ने दिल्ली, पटना, रांची, पुरी और गुरग्राम सहित लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानो पर छापे मारे।

बताया जाता है कि वर्ष 2006 में लालू यादव जब रेल मंत्री थे, उस समय के होटल आवंटन के एक मामले को लेकर सीबीआई ने छापेमारी की है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और बेटे ताजा मामला दर्ज किया है।

बता दें कि इससे पहले बेनामी प्रॉपर्टी के मामले में लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और लालू प्रसाद यादव के कई ठिकानो पर आयकर विभाग के छापे डाले गए थे। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आयकर विभाग की छापेमारी को मोदी सरकार के इशारे पर की गयी कार्रवाही बताया था।

हालाँकि सीबीआई द्वारा की गयी ताजा छापेमारी के बारे में अभी तक राजद प्रमुख लालू यादव की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। समझा जाता है कि वे इस मामले में दोपहर तक अपनी प्रतिक्रिया देंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital