लालू बोले- पूरे देश में अघोषित आपातकाल, अडानी के यहाँ छापा क्यों नहीं पड़ा ?
रांची। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में अघोषित आपातकाल लागू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी कालाधन के नाम पर हमारे और हम जैसे नेताओं कार्यकर्ताओं के घर छापेमारी करवाते हैं लेकिन अडानी जैसे-जैसे बड़े लोगों के यहां छापा क्यों नहीं डलवाते।
चारा घोटाले से जुड़े एक मामले की सुनवाई के लिए रांची की अदालत में पेश होने आये लालू ने यहां उन्होंने पत्रकारों से कहा कि देश में स्थिति भयावह है, मोदी सरकार ने अघोषित तरीके से 75 फीसदी आपातकाल लागू कर दिया है।
लालू ने नीतीश कुमार के बीजेपी से हाथ मिलाने पर कहा कि नीतीश के बारे में हमने पहले ही कहा था कि वो ‘नमो शरणम गच्छामि’ है। यानी नरेंद्र मोदी की शरण में जाने वाले हैं।
लालू ने पीएम मोदी पर निशाना लगाते हुए कहा कि देश में भय का माहौल पैदा कर दिया गया है। गैर बीजेपी दलों के नेताओं को फंसाया जा रहा है, उनके यहाँ छापे डाले जा रहे हैं। लालू ने कहा कि ऐसे हालत तो इमरजेंसी में भी नहीं थे।