लालू बोले: “देश में इमरजेंसी जैसे हालात, विपक्ष एकजुट हुआ तो 2019 में बीजेपी का गेम ओवर”
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के 21वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम के मौके पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश इस समय बहुत खराब दौर से गुजर रहा है। देश में अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात हैं। आने वाले समय में लोग इंदिरा गांधी के कार्यकाल में हुई इमरजेंसी को भूल जाएंगे और इस अघोषित इमरजेंसी को याद रखेंगे।
2019 चुनाव को लेकर लालू ने कहा है कि चुनाव में अखिलेश और मायावती अगर मिले तो मैच ओवर हो जाएगा। पूरी संभावना है कि दोनों चुनाव में साथ मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर ये दोनों नेता साथ आते हैं तो भाजपा का खेल खत्म होगा, बल्कि 2019 का गेम ओवर हो जाएगा।
लालू यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कहा कि तमाम नेताओं को एक साथ आना होगा। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को अगले चुनाव का नेतृत्व करना चाहिए। लालू ने अपने भाषण में राहुल गांधी का नाम नहीं लिया, देखना है कि लालू के इस बयान पर कांग्रेस की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है।
लालू ने कहा कि चाहे मायावती जी हों, अखिलेश हों, रॉबर्ट वाड्रा हों, प्रियंका हों, केजरीवाल हों, लालू यादव हों, हमारा बाल बच्चा हो, मायावती हों, ममता दीदी हो, अगर ये लोग इकट्ठा हो जाए तो 2019 में इनका सपना सपना रह जाएगा, यह लोग फिर से कुर्सी पर बैठने वाला नहीं है।