लालू बोले तेजस्वी नहीं देंगे इस्तीफा, सारा खेल गठबंधन तोड़ने के लिए

लालू बोले तेजस्वी नहीं देंगे इस्तीफा, सारा खेल गठबंधन तोड़ने के लिए

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि उनके पुत्र तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का कोई सवाल नहीं है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी का नाम ऍफ़आईआर में आना ऐसा कारण नहीं है कि उन्हें इस्तीफा देना पड़े।

लालू ने कहा कि विधान मंडल दल ने निर्णय ले लिया है कि तेजस्वी यादव के इस्तीफे का कोई कारण नहीं है। इसलिए वे इस्तीफा नहीं देंगे। लालू ने इस बात का भी खंडन किया कि उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से कोई बात हुई है।

लालू ने कहा कि पूरे दिन न्यूज़ चलाया गया कि सोनिया जी ने लालू और नीतीश से फ़ोन पर बात की है लेकिन सोनिया जी से मेरी कोई बात नहीं हुई। गठबंधन के बारे लालू ने साफ़ कहा कि गठबंधन पर कोई आंच नहीं आने देंगे।

उन्होंने कहा कि बीजेपी आरएसएस को हम पैर रखने के लिए कोई स्पेस नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि सारा खेल गठबंधन तोड़ने के लिए हो रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital