लालू ने शरद यादव से कहा ‘आइये सभी मिलकर दक्षिणपंथी तानाशाही को नेस्तनाबूद करें’

लालू ने शरद यादव से कहा ‘आइये सभी मिलकर दक्षिणपंथी तानाशाही को नेस्तनाबूद करें’

पटना। राष्ट्रीय जनता दल सुर्पीमो लालू प्रसाद यादव ने जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शरद यादव से कहा है कि ‘शरद भाई,आइये सभी मिलकर दक्षिणपंथी तानाशाही को नेस्तनाबूद करें।’

लालू ने ट्विटर पर कहा कि ‘मैंने और शरद यादव जी ने साथ लाठी खाई है, संघर्ष किया है। आज देश को फिर संघर्ष की जरूरत है। हमें शोषित और उत्पीडित वर्गों के लिए लड़ना होगा।’

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ‘गरीब, वंचित और किसान को संकट और आपदा से निकालने के लिए हम नया आंदोलन खड़ा करेंगे। शरद भाई,आइये सभी मिलकर दक्षिणपंथी तानाशाही को नेस्तनाबूद करें।’

लालू ने एक अन्य ट्वीट में कहा ‘गरीब, वंचित और उपेक्षित जमात के हकूक की खातिर हम वैचारिक रूप से साथ सभी सहयोगियों को लेकर खेत-खलिहान से लेकर सड़क व संसद तक संघर्ष करेंगे।’

इससे पहले कल लालू प्रसाद यादव ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा था कि उनकी शरद यादव से फोन पर बात हुई है। शरद यादव ने कहा है कि ‘वे हमारे साथ हैं।’

बिहार में नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन तोड़कर बीजेपी से हाथ मिलाकर सरकार बनाने से जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव नाराज़ बताये जाते हैं। गुरूवार को जब नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था उसी दिन शरद यादव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी से मुलाक़ात की थी।

इतना ही नहीं शाम होते होते जदयू के कुछ और असंतुष्ट नेता नीतीश कुमार के फैसले के खिलाफ खुलकर सामने आ गए और उन्होंने शरद यादव से मुलाकात कर अपनी बात रखी। असंतुष्ट सांसदों के साथ बैठक में शरद यादव ने भरोसा दिलाया कि वे राष्ट्रीय दलों के नेताओं के साथ विचार विमर्श कर अगले एक दो दिन में इस पर फैसला लेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital