लालू ने नीतीश को चेताया: कोविंद को समर्थन देना साबित होगा “ऐतिहासिक भूल”

लालू ने नीतीश को चेताया: कोविंद को समर्थन देना साबित होगा “ऐतिहासिक भूल”

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविन्द को समर्थन दिए जाने से असहमति व्यक्त की है।

लालू यादव ने कहा कि उनका एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करना बड़ी भूल साबित होगा।

न्यूज़ चैनल आजतक से बातचीत में लालू ने विपक्ष के साथ खड़े रहने की अपनी प्रतिवद्धता को दोहराते हुए कहा कि हम पार्टी फास‍िस्ट ताकतों को दूर करने के लिए हम इकट्ठा हुए थे। मीरा कुमार बिहार की बेटी, दलितों के महान नेता जगजीवन राम की बेटी हैं। अगर कांग्रेस कहती तो भी हम बीजेपी के प्रत्याशी का समर्थन नहीं करते।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने इस बारे में हमसे राय लेने की जरूरत नहीं समझी। यह किसी व्यक्ति के अच्छे या बुरे होने हम व्यक्ति के सुंदरता की बात नहीं करते, आइडियोलॉजी की बात करते हैं। लालू ने कहा कि नीतीश कुमार को भी अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए, क्योंकि विचारधारा की लड़ाई बड़ी है। मैं भी उनसे बात करूंगा कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।

प्रेसिडेंट की उम्मीदवारी को लेकर आंकड़े एनडीए के पक्ष में है इस सवाल पर लालू यादव ने कि हम हार जीत की बात नहीं करते. हम एक विचारधारा की बात करते हैं हार-जीत से बड़ी एक विचारधारा होती है। उस लड़ाई के लिए हमने मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital