लालू ने गिनाई मोदी सरकार की 3 साल की उपलब्धियां : चाय-गाय, दंगा-फंगा,फीता-गीता
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार की तीन साल के उपलब्धियां गिनाते हुए तंज कसा है।
लालू ने मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर अपने अंदाज में चुटकी ली।
इससे पहले आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी द्वारा बुलाई गयी विपक्ष ने नेताओं की बैठक में भी लालू यादव शामिल हुए थे।
उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि चाय-गाय, दंगा-फंगा, फीता-गीता, भ्रम-धर्म, तीन तलाक- तीन दलाल. यही है ना 3 साल की उपलब्धि ? उन्होंने लिखा की तीन साल में हुआ ही क्या है और होना भी क्या है?
चाय-गाय,
दंगा-गंगा
फ़ीता-गीता
भ्रम-धर्म
तीन तलाक़- तीन दलालयही है ना 3 साल की उपलब्धि?? तीन साल में और हुआ ही क्या है और होना भी क्या है?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 26, 2017
गौरतलब है कि लालू मोदी सरकार और पीएम मोदी सहित बीजेपी नेताओं को ट्वीटर पर पहले भी घेरते रहे हैं। अभी पिछले दिनों आयकर विभाग के छापो के बाद लालू ने ट्वीटर पर कहा कि कैसा छापा, कहाँ छापा ? छापा तो हम 2019 में मरेंगे। लालू का इशारा आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष के एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने की तरफ था।