लालू ने किया खुलासा: 8 अगस्त को पटना में होगी शरद यादव से मुलाकात
रांची। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रांची में पत्रकारों से कहा कि जदयू सांसद शरद यादव 8 अगस्त को उनसे मिलने पटना आ रहे हैं। लालू द्वारा मीडिया में यह रहस्योद्घाटन करने के बाद एक बार फिर नीतीश सरकार के भविष्य को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं।
बता दें कि लालू यादव चारा घोटाले के मामले में पेश होने के लिए रांची आये थे। पत्रकारों से बात करते हुए लालू ने जदयू नेता शरद यादव से अपनी होने वाली मुलाकात के बारे में खुलासा किया।
वहीँ इस खबर के बाद जनता दल यूनाइटेड के सूत्रों ने कहा कि यदि शरद यादव लालू से मुलाकात करेंगे तो जदयू में उनके लिए दरवाज़े हमेशा के लिए बंद हो जायेंगे। हालाँकि शरद यादव ने अभी तक नीतीश कुमार पर कोई सीधा हमला नहीं किया है लेकिन वह लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमले जारी रखे हुए हैं।
शरद यादव ने समान विचारों वाली पार्टियों की एक बैठक 17 अगस्त को बुलाई है। वहीं, जेडीयू की कार्यकारिणी की बैठक 19 अगस्त को बुलाई गई है। यह माना जा रहा है कि पार्टी की अहम बैठक से पहले इस प्रकार की बैठक का आह्वान कहीं उनके अगले राजनीतिक इरादों की ओर इशारा तो नहीं है।
शरद यादव बीजेपी के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता के लिए अगुवाई कर रहे हैं। वे कई मंचों से कई बार बीजेपी को सांप्रदायिक पार्टी करार दे चुके हैं और नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने के फैसले से वह नाराज बताए जा रहे हैं।
राजनीतिक हल्कों में यह विचार हो रहा है कि अगर शरद यादव लालू प्रसाद यादव के साथ जाते हैं तब यह करीब 20 सालों बाद होगा जब चारा घोटाले और पार्टी में वर्चस्व के बाद शरद यादव ने लालू का साथ छोड़ा था। याद दिला दें कि 1997 में लालू प्रसाद यादव ने आरजेडी का गठन किया था। जब शरद यादव ने पार्टी प्रमुख के पद के लिए नामांकन दाखिल किया था।