लालू की रैली शामिल न होने का मायावती ने बताया ये कारण

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती चाहती हैं कि विपक्ष के साथ किसी मंच को साझा तभी किया जाए जब सीटों का बंटवारा हो जाए। यही कारण है बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती पटना में 27 अगस्त को होने वाली रैली में शामिल नहीं होगी।
गठबंधन से पहले सीटों के बंटवारे पर जोर देते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सीटों के बंटवारे से पहले वह उस तरह का कोई भी मंच साझा नहीं करेंगी।मायावती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गठबंधन से पहले सीटों पर सहमति होनी चाहिए। इसके आधार पर ही गठबंधन बनना चाहिए, वरना गठबंधन में दरार पड़ जाती है और पार्टी बिखर जाती है।
उन्होंने कहा कि पटना विधानसभा चुनाव के दौरान गठबंधन से अलग हुईं पार्टियां इसका उदाहरण हैं। मायावती ने कहा गठबंधन टूटने से सबसे ज्यादा फायदा भाजपा को होता है। भाजपा चाहती है कि इस तरह का गठबंधन टूटे और उसे फायदा होता रहे।
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पटना में 27 अगस्त को रैली करने का ऐलान कर रखा है। इसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती को भी बुलाने की बात कही थी।