लाइव: हिंसक हुआ भारत बंद, मध्य प्रदेश में प्रदर्शन के दौरान 4 लोगों की मौत
भोपाल। एससी / एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ दलित संगठनों द्वारा आयोजित बंद के दौरान प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान के कई इलाको में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं की खबर है।
मध्य प्रदेश प्रदर्शन के दौरान चार लोगों की गोली लगने से मौत हो गयी है। ग्वालियर में दो तथा भिंड और मुरैना में एक एक व्यक्ति की मौत की खबर आ रही है। ग्वालियर और मुरैना के कुछ इलाको में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
मुरैना में पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जबकि दूसरी तरफ ग्वालियर में प्रदर्शन कर रहे दो समूहों के भिड़ने पर दो लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं, राजस्थान के अलवर में आंदोलन उग्र होने पर पुलिस की फायरिंग में 3 युवक जख्मी हो गए हैं।
भरतपुर में महिलाएं लाठियां लेकर सड़कों पर उतरीं और जाम लगा दिया। वहीं, बाड़मेर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प भी देखने को मिली। जिसमें पुलिस समेत करीब 25 लोग घायल हो गए। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।
वहीँ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ सहित कई इलाको में प्रदर्शन के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ की खबरें आ रही हैं। मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाने पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की घटना के बाद पुलिस ने फायरिंग की.है।
मेरठ में दिल्ली-देहरादून हाइवे पूरी तरह से बंद हो गया है। इसके अलावा 2 बसों को भी आग के हवाले कर दिया गया है। दलित प्रदर्शनकारियों ने मेरठ में कंकरखेड़ा थाने की शोभापुर पुलिस चौकी को फूंक दिया है। इसके अलावा कई वाहनों में भी आग लगाई गई है।
सहारनपुर की बेहट तहसील के बबैल में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और मीडिया पर पथराव किया. पुलिस की जीप तोड़ी गई। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया।