लाइव: सौ सीटों से नीचे लुढ़की बीजेपी, बीजेपी 96, कांग्रेस 83
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनावो के ताजा रुझानों में बीजेपी की सीटें पिछले एक घंटे ने कम हुईं हैं। बीजेपी 104 से घटकर 96 सीटों पर पहुँच गयी है वहीँ कांग्रेस 83 सीटों के साथ आगे बढ़ती दिख रही है। अन्य सीटों पर 04 आगे चल रहे हैं।
दोपहर 3.30 बजे बीजेपी 96 और कांग्रेस 83 सीटों पर आगे चल रही है। इससे पहले सुबह कांटे की टक्कर थी लेकिन जैसे जैसे मतगणना आगे बढ़ी वैसे वैसे बीजेपी ने बढ़त बना ली और 2.30 बजे तक बीजेपी 107 सीटों तक पहुँच गयी थी लेकिन यह बढ़त अधिक देर तक बरकरार न रह सकी।
चुनावी नतीजों पर टिप्पणी करते हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ईवीएम टेम्परिंग का आरोप लगाया है। पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के परिणामों पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “सूरत, राजकोट और अहमदाबाद में ईवीएम टैम्परिंग की गई, इसीलिए इन जगहों पर अंतर काफी कम रहा… ईवीएम को हैक किया जा सकता है।
इससे पहले मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने गुजरात में बीजेपी की जीत का श्रेय ईवीएम को देते हुए कहा कि ईवीएम देश के लोकतंत्र के लिए घातक हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी की जीत गुजरात के मतदाताओं से नहीं बल्कि ईवीएम से हुई है।
संजय निरुपम ने कहा कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) भारतीय लोकतंत्र के लिए ‘‘एक बड़ा खतरा’’ है। संजय निरूपम ने कहा, ‘‘जब पूरा गुजरात बीजेपी के खिलाफ है और प्रधानमंत्री की चुनावी रैली में खाली कुर्सियों देखी गयीं तो बीजेपी के लिए यह जीत गुजरात के लोगों के कारण नहीं, ईवीएम के कारण है।’’
संजय निरुपम ने ट्विटर पर कहा कि “हमें शुरू से ही इस बात का संदेह था। सभी लोग सावधान हो जाइये, यह भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा है।’’ उन्होंने 24 अक्तूबर के उस ट्वीट की भी याद दिलायी जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को 125-140 सीटें मिलेगी जबकि बीजेपी केवल 40-47 सीटों पर सिमट जाएगी।उन्होंने कहा कि ‘‘मैं इस ट्वीट पर कायम हूं. यही नतीजा हो सकता था, बशर्ते ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की गयी हो।’’