लाइव: संसद मार्ग पर जुटे देशभर के छात्रों का हल्लाबोल

लाइव: संसद मार्ग पर जुटे देशभर के छात्रों का हल्लाबोल

नई दिल्ली। एसएससी परीक्षा मामले में देशभर के छात्रों ने आज संसद मार्ग पर बड़े प्रदर्शन का आयोजन कर सरकार की नींद उड़ा दी है। एसएससी अभ्यर्थी इस मामले में निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

देशभर से दिल्ली पहुंचे एसएससी अभ्यार्थियों ने संसद मार्ग पहुँच कर अपने गुस्से का इज़हार किया। छात्रों का आरोप है कि सरकार केवल आश्वासन देकर काम निकालना चाहती है।

छात्रों की बड़ी तादाद को देखते हुए संसद मार्ग से संसद भवन तक सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किये गए हैं।

खबर लिखे जाने तक एसएससी छात्रों का काफिला संसद मार्ग की तरफ बढ़ रहा था। काफिले का कोई एक नेतृत्वकर्ता दिखाई नहीं दे रहा। बल्कि यह भीड़ की शक्ल में नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

वहीँ दूसरी तरफ पेपर लीक के चलते सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की गणित व अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा कराने की घोषणा के विरोध में दिल्ली-एनसीआर के छात्रों का प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी है। शनिवार को छात्र पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे प्रीत विहार और उसके आसपास के इलाकों की सड़कों पर भारी जाम लग गया है।

प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों के हाथो में राष्ट्रीय ध्वज है वहीँ कुछ छात्र स्लोगन लिखे हुए पोस्टर लेकर चल रहे हैं। छात्रों की मांग है कि कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ सरकार एक्शन ले, सिर्फ बातें न बनाये।

अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital