लाइव: मध्य प्रदेश में मतदान समाप्त, 6 बजे तक 74.61% फीसदी मतदान

लाइव: मध्य प्रदेश में मतदान समाप्त, 6 बजे तक 74.61% फीसदी मतदान

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में आज हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का काम पूरा हो गया है। शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने तक 74.61% फीसदी लोगों ने मतदान किया।

राज्य में मतदान के दौरान कई पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम में गड़बड़ियों की शिकायत तथा भिंड में गोली चलने की घटना के अलावा मतदान शांतिपूर्ण होने की खबर है।

मतदान पूरा होने के साथ ही राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कुल 2907 उम्मीदवारो की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे।

चुनाव में कई बूथों पर ईवीएम को लेकर कांग्रेस द्वारा की गयी शिकायत पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ओ पी रावत ने कहा, “कुछ ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों के खराब होने की कुछ शिकायतें आई हैं, उन्हें बदल दिया गया है। यदि यह पाया गया कि मशीन में आई खराबी के कारण मतदाता वापस लौट गए हैं, तो हम उन विशेष मतदान केंद्र पर फिर से मतदान कराने पर विचार कर सकते हैं।

गौरतलब है कि ईवीएम में गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि ईवीएम मशीन खराब होने की कई शिकायतें मिली हैं। हमने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इन मतदान केंद्रों में मतदान में हुई देरी की भरापाई के लिए मतदान का समय बढ़ाया जाना चाहिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital