लाइव चुनाव परिणाम: वोटों की गिनती शुरू,पहले रुझान में बस कुछ देर शेष

नई दिल्ली। देश की चार लोकसभा और 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव तथा कर्नाटक की एक सीट पर हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती का काम शुरू हो चूका है। जिन चार लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ उसमे उत्तर प्रदेश की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा गोंदिया व पालघर तथा नागालैंड लोकसभा सीट शामिल हैं।
जिन दस विधानसभा सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुआ उसमे उत्तरप्रदेश की नूरपुर, बिहार की जोकीहाट, झारखंड की सिल्ली, गोमिया, उत्तराखंड की थराली, पश्चिम बंगाल की महेशतला, पंजाब की शाहकोट, मेघालय की आमपाटी, महाराष्ट्र की पलुस कादेगांव तथा केरल की चेंगानूर सीट शामिल हैं। वहीँ कर्नाटक की एक सीट राजाराजेश्वरी नगर में हुए विधानसभा चुनाव का भी आज परिणाम आना है।
जिन चार लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है उनमे से तीन सीटें बीजेपी के पास थीं। 2014 के आम चुनाव में कैराना, भंडारा गोंदिया और पालघर सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार विजयी हुए थे। उत्तर प्रदेश की कैराना और महाराष्ट्र की दोनो लोकसभा सीटों पर कांटे की टक्कर बताई जाती है।