लाइव: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में 2019 के चुनाव के लिए गहन मंथन

लाइव: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में 2019 के चुनाव के लिए गहन मंथन

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में आज हो रही कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की पहली बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ने कहा कि ‘मैं राहुल गांधी जी को यह आश्वासन देता हूं कि हम भारत के सामाजिक सद्भाव और आर्थिक विकास को बहाल करने की उनकी इस कठिन यात्रा में उनका समर्थन करेंगे।’

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, ‘हम गठबंधन को सुचारु रूप से चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम सभी राहुल गांधी के प्रयास के साथ हैं। हम अपने लोगों की इस खतरनाक शासन से रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो भारत के लोकतंत्र से समझौता कर रही है।’

संसद के एनेक्सी में चल रही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक इस बैठक में कुल 239 लोग मौजूद हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ जहां बीजेपी संस्थाओं, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरिबों पर हमले कर रही है वहीं कांग्रेस देश की आवाज बनने की अपनी भूमिका बखूबी निभा रही है।

सुरजेवाला ने बताया कि राहुल गांधी ने CWC का गठन एक ऐसे संस्था के रूप में की है जिसमें भूत, वर्तमान और भविष्य के अनुभव का समावेश है। उन्होंने कहा कि यह ऊर्जा है जो भूत, भविष्य और वर्तमान के बीच का एक पुल है। उन्होंने कांग्रेस के सभी पुरुष/महिलाओं को खड़े होकर भारत में हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ लड़ने के लिए कहा।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्यसमिति की आज हो रही बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावो के अलावा 2019 के चुनाव में विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयासों पर भी चर्चा होगी।

इतना ही नहीं 2019 के चुनावो के लिए पार्टी की रणनीति क्या हो तथा छोटे राजनैतिक दलों के साथ क्षेत्रीय स्तर पर गठबंधन किये जाने की स्थति पर भी मंथन हो सकता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital