ललित मोदी, विजय माल्या के बाद अब नीरव मोदी, देश को चूना लगाकर भागे विदेश

ललित मोदी, विजय माल्या के बाद अब नीरव मोदी, देश को चूना लगाकर भागे विदेश

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक में ग्यारह हज़ार करोड़ का फर्जीवाड़ा करने का आरोपी नीरव मोदी के देश छोड़कर विदेश भाग जाने की खबरों के बीच अब इस मामले में ईडी ने मामला दर्ज कर 9 ठिकानो पर छापेमारी की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फरार हुआ आरोपी नीरव मोदी स्विटजरलैंड के दावोस में छिपा है। गौरतलब है कि इससे पहले विजय माल्या भी बैंक का 815 करोड़ रुपया लेकर विदेश भाग चुके है।

इस मामले में खुलासा हुआ है कि पीएनबी से नीरव मोदी ने 2000 करोड़ और मेहुल चौकसी ने 9000 करोड़ रूपये लिए थे। ये दोनों विदेशों से कच्चा हीरा आयात करते थे। सीबीआई ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बैंक ने दोनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की मांग की है।

पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि 2011 से लेकर अब तक करीब 11 हजार 500 करोड़ का चूना लगा है। मामले के खुलासे के बाद दावा किया जा रहा है कि इतनी बड़ी रकम वाला लोन बिना रसूकदारों की सिफारिश के नहीं मिल सकता। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि ललित मोदी, विजय माल्या के बाद अब नीरव मोदी को विदेश भगाने के पीछे कौन कौन से रसूकदार चेहरे हैं।

कौन हैं नीरव मोदी:

गलैमर की दुनिया में नीरव मोदी जाना माना नाम है. 48 साल के नीरव मोदी के नाम से हीरों का बड़ा ब्रांड हैं। नीरव मोदी दुनिया की डायमंड कैपिटल कहे जाने बेल्जियम के एंटवर्प शहर के मशहूर डायमंड ब्रोकर परिवार से ताल्लुक रखते हैं। एक वक्त ऐसा था कि वो खुद ज्वैलरी डिजाइन नहीं करना चाहते थे, लेकिन पहली ज्वैलरी डिजाइन करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

उनकी डिजाइन की हुई ज्वैलरी की कीमत करोड़ों तक होती हैं नीरव मोदी भारत के एकमात्र भारतीय ज्वैलरी ब्रांड के मालिक हैं जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हैं। उनके डिजाइन किए गए गहने हॉलीवुड की हस्तियों से लेकर देशी धनकुबेरों की पत्नियों के शरीर की शोभा बढ़ाते हैं।

उनके द्वारा डिजाइन किया गया गोलकोंडा नेकलेस 2010 में हुई नीलामी में 16.29 करोड़ में बिका था, जबकि 2014 में एक नेकलेस 50 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था। अपने ज्वैलरी ब्रांड के दम पर वो फोर्ब्स की भारतीय धनकुबेरों की 2017 की सूची में 84वें नंबर पर मौजूद हैं। उनकी माली हैसियत लगभग 12 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है और उनकी कंपनी 149 अरब रुपये के आसपास है।

48 साल के नीरव की दो कंपनियां हैं. पहला हीरो का कारोबार करने वाली कंपनी फायरस्टार डायमंड और दूसरा ब्रांड नीरव मोदी. नीरव अपने ब्रांड नीरव मोदी को दुनिया का सबसे बड़ा लक्जरी ब्रांड बनाना चाहते थे, लेकिन अब जो खुलासे सामने आ रहे हैं उससे डायमंड किंग नीरव मोदी का नाम बदनाम हो गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital