लखनऊ से प्रमोद कृष्णम और इंदौर से पंकज संघवी होंगे कांग्रेस उम्मीदवार

लखनऊ से प्रमोद कृष्णम और इंदौर से पंकज संघवी होंगे कांग्रेस उम्मीदवार

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज तीन लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। इनमे उत्तर प्रदेश की लखनऊ और कैसरगंज तथा मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट शामिल है।

आज जारी तीन उम्मीदवारों की लिस्ट के मुताबिक आचार्य प्रमोद कृष्णम केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ लखनऊ लोकसभा सीट से उम्मीदवार होंगे वहीँ कैसरगंज लोकसभा सीट से विनय कुमार पांडे को उम्मीदवार बनाया गया है।

मध्य प्रदेश की अहम मानी जाने वाली इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने पंकज संघवी को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर बतौर बीजेपी उम्मीदवार लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन लगातार चुनाव जीतती रही हैं।

इससे पहले आज फिल्म अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम आज़ाद समाजवादी पार्टी में शामिल हो गयीं। समाजवादी पार्टी ने उन्हें लखनऊ से उम्मीदवार बनाने का एलान किया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि शायद कांग्रेस लखनऊ लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार न खड़ा करे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कांग्रेस ने लखनऊ लोकसभा सीट के लिए आचार्य प्रमोद कृष्णम को उम्मीदवार बनाये जाने का एलान कर दिया।

वहीँ इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने जिन पंकज संघवी को उम्मीदवार बनाया है। उनका चुनावी राजनीति में ट्रेक रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है। पंकज संघवी 1998 में इंदौर लोकसभा सीट पर चुनाव हार चुके हैं।

संघवी की हार का सिलसिला इसके बाद भी जारी रहा और वे वर्ष 2009 में मेयर और 2013 में इंदौर की पांच नंबर विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव भी हार चुके हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital