लंदन में बेख़ौफ़ घूम रहा नीरव मोदी, कांग्रेस ने कहा ‘मोदी है तो मुमकिन है’
नई दिल्ली। करोडो रूपये के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी का एक वीडियो सामने आया है जिसमे वह लंदन की सड़को पर पर बेख़ौफ़ घूम रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी का नया नारा दोहराया, कहा कि ‘मोदी है तो मुमकिन है।’
ब्रिटेन के अखबार द टेलीग्राफ ने अपनी खबर में दावा किया है कि नीरव मोदी लंदन में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहता है और वहां की सड़कों पर घूमता है। अखबार की ओर से जारी एक वीडियो में दिख रहा है कि रिपोर्टर के सवालों पर नीरव ने बार-बार कहा कि ‘नो कमेंट’…
रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में नीरव को नेशनल इंश्योंरेंस नंबर भी जारी किया गया है, जिसके तहत वह यहां वैध तरीके से न केवल कारोबार कर सकता है बल्कि ब्रिटिश बैंक के खाते भी इस्तेमाल कर सकता है।
कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ”पत्रकार नीरव मोदी को पकड़ने में कामयाब हुए. मोदी सरकार ऐसा क्यों नहीं कर पाई? मोदी किसकी रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं? अपने आपको, नीरव मोदी या उन्हें भागने वाले लोग को?”
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ”देश का ₹23,000 करोड़ लूट कर ले जाओ, बग़ैर रोक-टोक देश से भाग जाओ. फिर PM के साथ विदेश में फ़ोटो खिचवाओ, लंदन में ₹73Cr के ऐशगाह में ज़िंदगी बिताओ, बुझो, मैं कौन हूँ, अरे छोटा मोदी, और कौन! जब मोदी भए कौतवाल, तो डर काहे का!! मोदी है तो मुमकिन है!!!”
नीरव मोदी करीब 13,700 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी है। घोटाला उजागर होने के बाद नीरव मोदी के कई ठिकानों पर छापे पड़े और उसकी संपत्ति सीज की गई थी। फिलहाल वह लंदन में है। भारत की ओर से उसके प्रत्यर्पण के लिए कई बार प्रयास किए गए हैं। करीब तीन महीने पहले सरकार ने ब्रिटेन सरकार को उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी लिखा था, लेकिन अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।