रेवाड़ी गैंग रेप: पीड़िता की मां ने लौटाया मुआवजे का चैक
रेवाड़ी। राष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्त एक 19 वर्षीय छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हालाँकि पुलिस अभी मुख्य अभियुक्तों तक नहीं पहुँच सकी है। इस मामले में अब-तक 50-60 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।
पुलिस ने उस जगह के मालिक को गिरफ्तार किया है जहां रेप की घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपी का नाम दीन दयाल है और वो इस वारदात के बारे में सब कुछ जानता था।
इस बीच पीड़िता की मां ने हरियाणा सरकार द्वारा दिया गए मुआवज़े का चैक ठुकरा दिया है। पीड़िता की मां ने कहा कि शनिवार को कुछ अधिकारियों ने उन्हें मुआवजे का चेक दिया था लेकिन आज वह इस चेक को वापस कर रही हैं।
पीड़िता की मां का कहना है कि उन्हें पैसा नहीं बल्कि अपनी बेटी के लिए इंसाफ चाहिए। उन्होंने पुलिस के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।
गौरतलब है कि पीड़िता रेलवे की परीक्षा की तैयारी के लिए महेंद्रगढ़ के कनिना में कोचिंग कर रही थी। कोचिंग जाते वक्त उसका अपहरण कर लिया गया और नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया गया। आरोपी गैंग रेप के बाद लड़की को महेंद्रगढ़ के एक बस स्टैंड पर अचेत स्थिति में छोड़ गए थे।
पुलिस ने छात्रा के साथ गैंग रेप के तीनो आरोपियों की तस्वीरें जारी की हैं। इनमे एक आरोपी सेना का जवान है। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी का नाम मनीष, दूसरा निशु और तीसरा पंकज है। इनमे से पंकज सेना का जवान है। एसपी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आरोपियों के सिर पर 1 लाख रुपए के ईनाम की घोषणा की थी।
छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म में सेना के जवान का नाम आने पर साउथ वेस्टर्न कमांड के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने कहा है कि, अगर सेना का कोई जवान इस तरह के अपराध में शामिल होता है, तो हमारी पूरी कोशिश होगी कि उसे पकड़ें और उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हो।