रेप मामलो पर बोली हेमा मालिनी: पहले भी होते थे ऐसे हादसे लेकिन अब पब्लिसिटी ज़्यादा

रेप मामलो पर बोली हेमा मालिनी: पहले भी होते थे ऐसे हादसे लेकिन अब पब्लिसिटी ज़्यादा

नई दिल्ली। देश बढ़ते रेप मामलो पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि पहले भी इस तरह के हादसे होते थे लेकिन आजकल इसकी पब्लिसिटी ज़्यादा होती है।

मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि शायद ऐसा पहले भी होता रहा होगा लेकिन किसी को मालूम नहीं पड़ता था। उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसे नहीं होते चाहिए।

हेमा मालिनी ने कहा कि इस तरह के मामलो से देश का नाम ख़राब होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलो पर ज़रूर ध्यान दिया जायेगा जिससे भविष्य में कोई और घटनाएं न हों।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के कठुआ, गुजरात के सूरत के रेप की घटनाओं के बाद इंदौर में आठ महीने की बच्ची के साथ रेप और उसकी हत्या किये जाने के मामले का खुलासा हुआ है।

समझा जाता है कि नाबालिंग से रेप के मामले में सरकार की तरफ से कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है और कानून को और कड़ा बनाने के लिए सरकार इस पर कोई अध्यादेश भी ला सकती है। सूत्रों की माने तो सरकार नाबालिंग से रेप मामले में फांसी की सजा के प्रावधान वाला कानून लाने जा रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital