रेप पीड़िता के साथ सेल्फी लेने वाली राजस्थान महिला आयोग की सदस्य ने दिया इस्तीफा

selfie-rajasthan

जयपुर । राजस्थान राज्य महिला आयोग की सदस्य सौम्या गुर्जर ने रेप पीड़ित एक महिला के साथ अपनी सेल्फी को लेकर उठे विवाद के बाद इस्तीफा दे दिया है। घटना मंगलवार की है। इस घटना के बाद राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष और सदस्य से लिखित स्पष्टिकरण मांगा गया है।

महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा और आयोग की सदस्य सौम्या गुर्जर रेप पीड़िता के साथ सेल्फी में नजर आ रही हैं। सोम्या ने यह सेल्फी उस समय ली जब रेप पीड़िता महिला आयोग से मिलने आई। यह सेल्फी जयपुर में ली गई। घटना तब सामने आई जब वाट्सएप पर यह तस्वीर वायरल हो गईं।

दरअसल रेप पीड़िता ने ससुर और जेठ पर रेप का आरोप लगाया है। शादी में दहेज न मिलने पर पति ने महिला के माथे पर लिखवा दिया था। घटना के कई दिन बाद भी पुलिस ने मामला भी दर्ज नहीं किया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital