रेप आरोपी आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अंतरिम ज़मानत याचिका खारिज

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने रेप केस में जेल में बंद आसाराम को बड़ा झटका दिया है। आसाराम की तरफ से अंतरिम बेल की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने AIIMS के डॉयरेक्टर से एक मेडिकल बोर्ड का गठन करने को कहा है जो आसाराम की सही से जांच करेगा। कोर्ट ने इस बारे में रिपोर्ट 10 दिन के अंदर देने को कहा है। आसाराम आयुर्वेद पद्धति से इलाज कराने के लिए केरल जान चाहते है। जिसके लिए उन्होंने कोर्ट के समक्ष जमानत याचिका की मांग रखी थी।

आपको बता दें कि नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में आसाराम जोधपुर जेल में बंद है और जमानत हासिल करने का यह उनका 10 वां प्रयास था। आसाराम ने 3 साल में 10 बार जमानत याचिका दायर कर चुके है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital