रूस का विमान सीरिया में दुर्घटनाग्रस्त, 32 की मौत

नई दिल्ली। रूस का एक यात्री विमान सीरिया में दुर्घटना का शिकार होने से यात्री विमान में सवार सभी 32 लोगों की मौत हो गयी है। इनमे चालक दल के 6 लोग शामिल हैं।
रूसी मीडिया की ख़बरों के अनुसार ये दुर्घटना सीरिया के तटीय शहर लताकिया के पास हुई। शुरुआती ख़बरों के अनुसार रूस का ये विमान खमेमिम एयरबेस पर उतरते हुए हादसे का शिकार हुआ।
रूसी न्यूज़ एजेंसी ने रूस के रक्षा विभाग के हवाले से इस दुर्घटना की पुष्टि की है। वहीँ रूसी मीडिया ने भी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने संबंधी खबरों में रूस के गृह विभाग का हवाला देते हुए विमान हादसे में 32 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
मीडिया रिपोर्ट्स में विमान दुर्घटना को सामान्य कारणों से हुई बड़ी दुर्घटना करार दिया है। खबरों में कहा गया है कि फ़िलहाल रूस की तरफ से इस दुर्घटना को लेकर आतंकी वारदात का संदेह व्यक्त नहीं किया गया है।