रुपये के बुरे दिन जारी, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची पेट्रोल डीजल की कीमते
नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के बुरे दिन आज भी जारी रहे। सोमवार को रुपया पहली बार 71.21 रुपये के करीब पहुंच गया था। अब मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 71.27 के रिकॉर्ड निम्न स्तर पर पहुंच गया है।
वहीँ लगातार दसवें दिन भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गयी है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.74 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीँ दिल्ली में पेट्रोल 79.31 तथा डीजल 71.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
चेन्नई में पेट्रोल की नई कीमतें 82.41 तथा डीजल 75.39 रुपये प्रति लीटर हो गयी है। कोलकाता में कीमतों में बढोत्तरी के बाद पेट्रोल 82.22 तथा डीजल 74.19 रुपये प्रति लीटर की दर से होगा।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपये के 71 तक पहुंच जाने और कच्चे तेल की कीमतें पिछले पखवाड़े में सात डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ने से मुख्य तौर पर ईंधन की खुदरा कीमतें बढ़ीं हैं। रुपये की विनिमय दर में एक माह के अंद 2.5 प्रतिशत की गिरावट आयी है।
इस साल रुपया अब तक लगभग 10 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। विशेषज्ञों का कहना है कि रुपये की कीमतों में अभी और भी गिरावट हो सकती है। रुपये की कीमतों में गिरावट के चलते क्रूड आयल महंगे दामों पर खरीदना पड़ सकता है।
वहीँ रुपये की कीमतों में गिरावट का असर शेयर बाजार पर भी दिखाई दे रहा है। मंगलवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट जारी रही। सोमवार को तेजी से शुरुआत के बाद बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था।