रिलीज हुई पद्मावत, चार राज्यों के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट की अवमानना की अर्जी

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत देशभर में रिलीज हो गयी है। आज सुबह आठ बजे से मुंबई में पद्मावत का फर्स्ट डे, फर्स्ट शो शुरू हुआ। सुप्रीमकोर्ट के निर्देशों के बावजूद चार राज्यों द्वारा फिल्म पर पाबन्दी बरकरार रखने के मामले में सुप्रीमकोर्ट के निर्देशों की अवमानना करने वाली अर्जी दायर की गयी है।
वहीँ पिछले 24 घंटे में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पद्मावत फिल्म पर पाबंदी लगाए जाने की मांग को लेकर गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार से तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया हैं।
फिल्म का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कई जगह पथराव भी किया। गुरुग्राम में कल एक स्कूली बच्चो को ले जा रही बस को भी नहीं बक्शा गया। छोटे केजी और नर्सरी के बच्चो को स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर ले जा रही बस पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं के पथराव से बच्चो में दहशत पैदा हो गयी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पथराव से बचने के लिए बच्चो और टीचरो को बस में सीटों के पीछे छिपना पड़ा। इस दौरान छोटे बच्चे रो रहे थे।
हिंसा और कानून को हाथ में लेने का मामला सिर्फ गुरुग्राम में ही नहीं हुआ। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में भी फिल्म पद्मावत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। गुजरात,मध्य प्रदेश तथा हरियाणा के कुछ इलाको में भी करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी की ख़बरें हैं।
सुप्रीमकोर्ट के निर्देशों के बावजूद चार राज्यों द्वारा फिल्म पद्मावत पर रोक बरकरार रखे जाने के मामले में कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने सुप्रीमकोर्ट में चार राज्यों के खिलाफ सुप्रींमकौर्ट के निर्देशों की अवहेलना वाली अर्जी दायर की है।
अवमानना की अर्जी में एमपी, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात का नाम लेकर कहा गया है कि माननीय सुप्रीमकोर्ट के निर्देशों के बावजूद इन चार राज्यों ने फिल्म पद्मावत को दिखाने से मना कर दिया है।