राहुल से मिले शत्रु लेकिन नवरात्रि में ज्वाइन करेंगे कांग्रेस
नई दिल्ली। बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। माना जा रहा था कि शत्रुघ्न सिन्हा आज कांग्रेस ज्वाइन करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब कहा जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा अब नवरात्रि के पहले दिन 6 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे।
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘मैं किसी के खिलाफ नही लड़ूंगा, लोगों का प्यार मेरे साथ रहेगा।’ कांग्रेस में शामिल होने और पटना साहिब से उम्मीदवारी को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि सेचुएशन जो भी हो लोकेशन वही रहेगी यानी पटना साहिब. नवरात्र के शुभ मुहुर्त और घड़ी में इसकी घोषणा होगी।
शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से कहा कि ‘लालू प्रसाद यादव पारिवारिक मित्र हैं मेरे. लालू यादव मेरे पारिवारिक मित्र हैं। हम एक-दूसरे के बेहद करीब हैं। बातचीत जारी है। ये नवरात्र की बात लालू ने कही है।’
उन्होंने कहा कि वह देरी से दुखी नहीं हैं। लालू ने नवरात्रि में शामिल होने की बात कही थी। कांग्रेस ने देश निर्माण का काम किया है। नेहरू-गांधी परिवार हमेशा से देश निर्माण में लगा रहा है।
फिलहाल यह तय माना जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में ही शामिल होंगे लेकिन नवरात्रि शुरू होने के बाद ही उनके कांग्रेस में शामिल होने के प्लान के पीछे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की अहम सलाह मानी जा रही है।
शत्रुघ्न सिन्हा शुरू से ही कहते ही रहे हैं कि वे हर हाल में पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे। इसलिए उनकी सीट को लेकर किसी तरह का संशय नहीं है लेकिन जब तक वे आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल नहीं हो जाते तब तक कयासों का दौर जारी रहेगा। बता दें कि बीजेपी ने पटना साहिब सीट से शत्रुघ्न सिन्हा का टिकिट काटकर उनकी जगह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है।