राहुल बोले “23 मई को फट जायेगा पीएम मोदी का गुब्बारा”

राहुल बोले “23 मई को फट जायेगा पीएम मोदी का गुब्बारा”

भोपाल ब्यूरो। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के खारगौन में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 23 मई को पीएम नरेंद्र मोदी का गुब्बारा फट जायेगा।

उन्होंने कहां कि ”मोदी जी, कांग्रेस पार्टी ने, युवाओं, किसानों, मजदूरों, माताओं, बहनों ने नरेन्द्र मोदी वाला गुब्बारा फोड़ दिया है, भड़ास, खत्म. गुब्बारे में से हवा निकली। 23 तारीख को धड़ाम से आवाज आने वाली है।”

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को भ्रष्टाचार पर बहस की चुनौती देते हुए कहा, ”आप 21 घंटे जागते हो, आओ बहस करो मेरे साथ, भ्रष्टाचार पर बातचीत कर लो।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जहां चाहे वहां बुला लें, संसद में, गुजरात में. आप खुल के बोलिये और मैं खुल के बोलूंगा। मैं गारंटी देता हूं हिन्दुस्तान के युवाओं को कि 15 मिनट की बहस के बाद चौकीदार जी हिन्दुस्तान के युवाओं को अपना चेहरा नहीं दिखा पायेगें।”

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कस्ते हुए कहा कि ”नरेन्द्र मोदी सिर्फ तीन घंटे सोते हैं, बाकी समय नरेन्द्र मोदी जागते हैं। जब बाकी दुनिया सोती है नरेन्द्र मोदी जागते हैं। वे रात को अनिल अंबानी को पैसा भेजते हैं। इतना काम करते हैं तो मुझसे डिबेट कर लें। जब मैंने राफेल पर सवाल उठाया तो पूरी रात जागते हैं लेकिन जवाब नहीं दे पाये।” उन्होंने कहा कि 21 घंटे सोचने के बाद भी नरेन्द्र मोदी राफेल सौदे पर मेरे चार सवालों का जवाब नहीं दे पाये।

राहुल गांधी ने कांग्रेस की न्याय योजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि हम गरीब परिवारों के लिए न्यूनतम आये सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि ”मैं झूठ नहीं बोलूंगा। 15 लाख देने की बात नहीं बोलूंगा, 3.60 लाख रुपये दे दूंगा। दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात नहीं बोलूंगा। 22 लाख नौकरियां खाली हैं, दे दूंगा। 10 लाख युवाओं को पंचायत में रोजगार दिया जा सकता है। न्याय योजना देश के लाखों करोड़ों लोगों को रोजगार देने का काम करेगी।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital