राहुल बोले “स्टैंड अप इंडिया, सिट डाउन इंडिया, मगर रोजगार कहीं नहीं”

राहुल बोले “स्टैंड अप इंडिया, सिट डाउन इंडिया, मगर रोजगार कहीं नहीं”

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावी योजनाओं और कार्यक्रमों पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी सिर्फ आकर्षक नामों वाली योजनाएं शुरू करते हैं लेकिन रोज़गार कहीं नहीं दिख रहा।

बेंगलुरु में एक जमसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पीएम मोदीपर हमला बोलते हुए कहा पीएम मोदी ने देश में कई लुभावने नामो वाली योजनाएं शुरू की जैसे स्वच्छ भारत, कनेक्ट इंडिया मै तो बहुत सारे नाम भूल भी गया. इतने में किसी ने पीछे से उन्हें स्टार्ट अप इंडिया का नाम याद दिलाया ,

इसपर राहुल गांधी ने कहा ‘ हां..हां स्टार्ट अप इंडिया, सिट डाउन इंडिया, मूव लेफ्ट इंडिया, गो राइट इंडिया लेकिन किसी को इन योजनाओं से रोजगार नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के भाषणों में बड़ी-बड़ी बातें होती हैं लेकिन जमीन पर कुछ नहीं होता।

राहुल गाँधी ने कहा कि सरकार सिर्फ प्रचार करती है लेकिन उसका काम ज़मीन पर नहीं दिखता। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले इन्होने प्रत्येक वर्ष दो करोड़ नए रोज़गार देने का वादा किया था लेकिन इस पर काम नहीं हुआ और देश में प्रतिवर्ष बेरोज़गारो की तादाद बढ़ती जा रही है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital