राहुल बोले ‘मोदीजी, हम बिना गुस्सा किये आपको गुजरात में हराने जा रहे हैं’

राहुल बोले ‘मोदीजी, हम बिना गुस्सा किये आपको गुजरात में हराने जा रहे हैं’

गांधीनगर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अपने धारदार भाषणों से गुजरात की जनता का दिल मोह लिया। पीएम नरेंद्र मोदी को उन्ही के तरीके से घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘मोदी जी, हम बिना गुस्सा किये आपको गुजरात में हराने जा रहे हैं।’

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि उन्होंने कांग्रेस को खत्म कर दिया है, यदि ऐसा है तो उनका 70 फीसदी भाषण कांग्रेस पर क्यों होता है, उन्हें कांग्रेस से किस बात का भय है।

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी पहले बोले कि हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे, लोगों ने कहा कि 22 साल में क्या विकास किया बताइये तो मोदी जी ने कहा कि हम ओबीसी के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे तो लोगों ने पूछा ओबीसी के लिए क्या किया तो मोदी जी अब कहते हैं कि वे अपने मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि मोदी जी अपने भाषणों में मेरे लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं, और उन्होंने आज भी मेरे लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। लेकिन मैं प्रधानमंत्री पद का सम्मान करता हूँ। वे मेरे बारे में कुछ भी कहें लेकिन मैं प्रधानमंत्री पद का सम्मान करता रहूँगा।

अपने भावुक भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात की जनता ने पिछले तीन महीने के दौरान उन्हें जो प्यार दिया है, जो एक रिश्ता बनाया है उसे वे कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि ये ज़िंदगी का रिश्ता है टूटेगा नहीं।

राहुल ने कहा, ‘कल मैंने मोदी जी का भाषण सुना, उसमें मोदी जी ने 90% बातें मोदी जी की ही कीं हैं।’ उन्होंने कहा कि सच्चाई ने प्रधानमंत्री जी और बीजेपी को घेर लिया है। मोदी जी फंस गए हैं, उनके पास 22 साल का कुछ बताने को नहीं है और भविष्य को लेकर वो जो कहेंगे गुजरात उस पर यकीन करने वाला नहीं है।

बता दें कि गुजरात में दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को है। जिसमें 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा। शनिवार को पहले चरण के लिए 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें करीब 68 फीसदी वोटिंग हुई।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital