राहुल बोले ‘बीजेपी सरकारें दलितों में पैदा कर रहीं भय का माहौल’

राहुल बोले ‘बीजेपी सरकारें दलितों में पैदा कर रहीं भय का माहौल’

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार बीजेपी को कटघरे में खड़ा करते हुए राज्यों में बीजेपी की सरकारों पर दलितों में भय का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया है।

रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राज्यों में भाजपा सरकारों की अकर्मण्यता ने दलितों तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों के बीच भय का माहौल पैदा किया है।

राहुल ने यह भी कहा कि कांग्रेस के लिए जरूरी है कि वह हिंसा के पीड़ित लोगों तक पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान व्यवस्था ने भय के माहौल और अराजकता को न केवल पनपने, बल्कि फलने फूलने भी दिया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अनुसूचित जाति विभाग को लिखे एक पत्र में राहुल गांधी ने कहा कि खास समुदायों को निशाना बनाने के लिए उकसानेवाले भाजपा के अनेक मंत्रियों तथा नेताओं के घृणा फैलानेवाले भाषणों ने स्थानीय गुंडों को अराजक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्यों की भाजपा सरकारों की अकर्मण्यता, खासतौर पर उत्तर प्रदेश में, ने दलितों तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों के बीच भय का माहौल पैदा किया है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के लिए जरूरी है कि वह हिंसा के पीड़ितों तक पहुंचे और सार्वजनिक तौर पर उन्हें सहयोग दे।

राहुल गांधी ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अनुसूचित जाति विभाग को यह पत्र गत 27 जुलाई को लिखा था। उन्होंने कहा कि राज्य एजेंसियों की मिलीभगत जो कि बड़े पैमाने पर उत्पीड़न को होने देती है, का भंडाफोड़ किया जाना चाहिए।

राहुल गांधी ने लिखा कि पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग की ओर से यह उचित है कि वह दलितों के खिलाफ हाल ही में हुई हिंसा की घटनाओं को देखे जहां राज्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रहा।

उन्होंने पत्र में जोर देकर कहा कि इस शासन द्वारा किये जा रहे क्रमिक उत्पीड़न के बारे में बड़े पैमाने पर लोगों को बताए जाने जरूरत है। इस संबंध में मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस मुद्दे को सभी संबंधित मंचों तक पहुंचायें और मुझे भी इससे अवगत करायें।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital