राहुल बोले “चीनी राजदूत से की थी मुलाकात”, मोदी सरकार से पूछा “तीन मंत्री क्यों गए थे चीन”
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने चीनी राजदूत से अपनी मुलाकात की स्वीकारोक्ति देते हुए कहा कि संवेदनशील मामलो की जानकारी रखना मेरा काम है, मैंने चीनी राजदूत, पूर्व एनएसए शिवशंकर मेनन, भूटान के राजदूत और उत्तर पूर्वी राज्यों के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी।
साथ ही उन्होंने मोदी सरकार से सवाल किया कि यदि केन्द्र सरकार एक राजदूत से मेरी मुलाकात को इतना बड़ा मुद्दा बना रही है तो उन्हें देश को ये बताना चाहिए कि जब सीमा विवाद का मुद्दा अपने चरम पर है तो केन्द्र के 3 मंत्री इस वक्त क्यों चीनी मेहमाननवाजी का लुत्फ उठा रहे हैं।’
It is my job to be informed on critical issues. I met the Chinese Ambassador, Ex-NSA, Congress leaders from NE & the Bhutanese Ambassador
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 10, 2017
राहुल गांधी ने एक अखबार की रिपोर्ट के साथ एक और ट्वीट किया है , जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी चीनी के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ झूले पर बैठे हैं। राहुल गांधी ने इस तस्वीर को लगा लिखा है कि, ‘मैं रिकॉर्ड के लिए बता दूं कि झूले पर बैठा ये मैं नहीं हूं, वो भी उस वक्त जब लगभग एक हजार चीनी सैनिक भारत की सीमा में घुसपैठ कर आए थे।’
If Govt is so concerned abt me meeting an Amb,they shld explain why 3Ministers are availing Chinese hospitality while the border issue is on pic.twitter.com/4FCuu9SiAe
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 10, 2017
गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी की चीनी राजदूत से मुलाकात का मामला मीडिया के सामने तब आया जब नयी दिल्ली स्थित चीन के दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर कहा कि चीनी राजदूत ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की थी। हालांकि कुछ ही देर बाद चीनी दूतावास ने अपनी वेबसाइट से इस बयान को हटा लिया था।