राहुल बोले “गुजरात अमूल्य है, इसे कभी ख़रीदा नहीं जा सकता”

राहुल बोले “गुजरात अमूल्य है, इसे कभी ख़रीदा नहीं जा सकता”

नई दिल्ली। आज से अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। कल पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल द्वारा बीजेपी की तरफ से खरीद फरोख्त के लिए एक करोड़ का ऑफर दिए जाने का ज़िक्र किये बिना राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात एक अमूल्य राज्य है।

उन्होंने कहा कि इसे पैसों के बल पर खरीदा नहीं जा सकता। राहुल ने ट्वीट करके कहा कि गुजरात को न तो खरीदा जा सका था, न खरीदा जा सकता है और न ही भविष्य में कोई खरीद पाएगा।

गौरतलब है कि कल पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा था कि बीजेपी ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया था।

इतना ही नहीं नरेंद्र पटेल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने साथ दस लाख रुपये भी लेकर आये जो उन्हें एडवांस के तौर पर दिए गए थे। नरेंद्र पटेल ने यह भी कहा कि शनिवार को बीजेपी में शामिल हुए रेशमा पटेल और वरुण पटेल को भी बीजेपी ने ख़रीदा है।

नरेंद्र पटेल के खुलासा के बाद सितंबर महीने में बीजेपी में शामिल हुए पाटीदार नेता निखिल सवानी ने बीजेपी छोड़ने का एलान कर दिया। उन्होंने कि उन्हें यह जानकार दुःख हुआ है कि बीजेपी में शामिल करने के लिए पार्टी पैसे ऑफर कर रही है। निखिल सवानी ने यह भी कहा कि वे जल्दी ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट मांगेंगे और उनके समक्ष अपना नज़रिया रखेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital