राहुल बोले ‘कौरव सेना है मोदी सरकार, उनके पास सत्ता और सेना है, मेरे पास सच है’
अहमदाबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए उसे कौरव सेना बताया है। राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास सत्ता है, सेना है लेकिन मेरे पास सच है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार बीजेपी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा कि बहुत साल पहले महाभारत की लड़ाई हुई। दुर्योधन जी और अर्जुन जी कृष्ण के पास गए। वो भी सत्य और असत्य की लड़ाई थी।
राहुल गांधी ने कहा कि तब दुर्योधन ने जवाब दिया था कि सुई के बराबर भी जमीन नहीं दूंगा। आज भी सत्य और असत्य की लड़ाई है। कौरवों के पास भी बड़ी सेना थी लेकिन पांडवों के पास सच था। मेरे पास भी सच है और हमेशा सच जीतता है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के सच और गुजरात के सच में फर्क है। गुजरात का सच पाटीदारों पर पड़ी लाठी और दलितों पर हो रहा अत्याचार है। बीजेपी का सच आपकी जमीन और पानी लेना है। बीजेपी का सच सूट-बूट वालों की यारी है।
उन्होंने कहा कि मेरे पास सिर्फ सच्चाई है, झूठ कभी नहीं जीत सकता, सच ही जीतता है। उन्होंने कहा कि यहां सच्चाई और आस्था के बीच की लड़ाई है। गुजरात के लोग कुछ और सोचते हैं और सरकार बनाने वाले कुछ और सोचते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी के पास पुलिस है, आर्मी है गुजरात, दिल्ली, यूपी, एमपी और गोवा की सरकार है लेकिन हमारे पास सच्चाई है।
इससे पहले राहुल गांधी ने गुजरात के धरमपुरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी भी ली। यहां राहुल गांधी ने महिलाओं से पूछा कि संसद में महिलाओं के लिए आरक्षण होना चाहिए या नहीं. जवाब में महिलाओं ने एक सुर में कहा कि होना चाहिए।
महिलाओं से बता करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार मैं न्यूजीलैंड गया था तो वहां मैंने देखा कि वो पूरी दुनिया में दूध बेचते हैं लेकिन हिंदुस्तान में नहीं बेचते। मैंने उनसे पूछा कि आप हिंदुस्तान में दूध क्यों नहीं बेचते तो उन्होंने कहा कि अमूल और आनंद की महिलाओं से हम मुकाबला नहीं कर सकते। आप लोगों ने अपने हाथ की शक्ति उनको भी दिखा दी है।