राहुल बोले ‘अहिंसा दिवस’ पर किसानो को पिटवा रही बीजेपी

राहुल बोले ‘अहिंसा दिवस’ पर किसानो को पिटवा रही बीजेपी

नई दिल्ली। यूपी के रास्ते दिल्ली की तरफ बढ़ रही किसान क्रांति यात्रा पर पुलिस के लाठीचार्ज, आंसू गैस और वाटर कैनन के इस्तेमाल पर विपक्ष के कई दल किसानो के समर्थन में खड़े हो गए हैं।

पुलिस की कार्यवाही पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर कहा कि ”विश्व अहिंसा दिवस पर BJP का दो-वर्षीय गांधी जयंती समारोह शांतिपूर्वक दिल्ली आ रहे किसानों की बर्बर पिटाई से शुरू हुआ. अब किसान देश की राजधानी आकर अपना दर्द भी नहीं सुना सकते”.

वहीँ दूसरी तरफ राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह और उनके पुत्र जयंत चौधरी यूपी बॉर्डर पर रोके गए किसानो से मिलने के लिए रवाना हो चुके हैं।

रालोद नेता और पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि किसान अगर आज सड़कों पर है तो यह भाजपा की सरकारों के वादाखिलाफी के विरुद्ध आक्रोश को और कृषि संकट को प्रमाणित करता है।

उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर राजधानी की सीमा पर पहुंची ‘किसान क्रांति यात्रा’ को केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत देने से मना करना अलोकतांत्रिक है और संवैधानिक व्यवस्था की हत्या है।

इससे पहले आज भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई वाला मार्च गाजियाबाद पहुंचा और यहां पर पुलिस से झड़प हुई। यूपी -दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस ने यहां पर बैरिकेडिंग कर दी थी, जहां किसान और पुलिस के बीच तीखी बहस हो गई। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पानी की बौछारें की और आंसू गैस के गोले छोड़े तथा हल्का लाठीचार्ज भी किया।

इसके बाद सरकार की तरफ से किसानो के प्रतिनिधियों से बातचीत करने के प्रयास शुरू किये गए लेकिन सरकार किसानो के प्रतिनिधियों को मनाने में असफल साबित हुई।

फिलहाल किसानो ने दिल्ली यूपी बॉर्डर पर डेरा डाला हुआ है। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राजेश टिकैत के अनुसार किसान तब तक  बॉर्डर पर डेरा डाले रहेंगे जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मान लेती।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital