राहुल ने दो फोटो ट्वीट कर उजागर किया बीजेपी का किसान प्रेम

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने बीजेपी के कथित किसान प्रेम को उजागर करने के लिए ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। जिसे उन्होंने ‘भाजपा प्रेम फैला रही है’ शीर्षक के साथ शेयर किया है।

राहुल गाँधी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उपवास पर तंज कसते हुए ट्वीट के साथ दो तस्‍वीरें भी पोस्‍ट की। इसमें एक शिवराज सिंह चौहान के उपवास वाले ट्वीट का स्‍क्रीनशॉट था. वहीं दूसरी फोटो एक अखबार की कटिंग है. इसमें पुलिसकर्मी एक वृद्धा पर लाठी बरसाते नजर आ रहे हैं।’

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने इससे पहले आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने मंदसौर जाने का प्रयास भी किया था। हालांकि उन्‍हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। राहुल ने आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात भी की थी।

इस दौरान उन्‍होंने कहा था, ‘केंद्र की मोदी सरकार देश के सबसे अमीरों के एक लाख 50 हजार करोड़ का कर्जा माफ कर सकती है मगर किसानों का नहीं। किसानों को फसल के सही दाम नहीं मिलते. बोनस नहीं दिया जाता और कर्ज की माफी नहीं होती।’

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital