राहुल ने की नीतीश से बात, उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साथ रहेंगे नीतीश

राहुल ने की नीतीश से बात, उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साथ रहेंगे नीतीश

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के समर्थन की हामी भर चुके बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने फोन पर बात कर उनसे उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार का समर्थन करने को कहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल गाँधी और नीतीश कुमार के बीच हुई बातचीत के बाद नीतीश कुमार ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गाँधी के समर्थन करने का भरोसा दिलाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनो नेताओं के बीच सकारत्मक बातचीत हुई।

गौरतलब है कि मंगलवार को हुई विपक्ष के 18 दलों की बैठक में सर्वसम्मति से महात्मा गाँधी के परपोते गोपाल कृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, सपा की ओर से नरेश अग्रवाल, बसपा की ओर से सतीश मिश्रा, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और जदयू की तरफ से शरद यादव मौजूद थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital