राहुल गांधी से मिले जिग्नेश मेवाणी, कांग्रेस का करेंगे समर्थन!
अहमदाबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे के अंतिम दिन दलित अधिकार मंच के संयोजक जिग्नेश मेवाणी ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान दलितों के अधिकारों और गुजरात चुनाव को लेकर बात हुई।
मुलाकात के बाद जिग्नेश मेवाणी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि “मैं राहुल गांधी जी से मिला था, उन्होंने कहा कि हमारी 90 फीसदी मांगे हमारा संवैधानिक अधिकारो का हिस्सा हैं, इन्हे कांग्रेस के चुनावो घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा।
जिग्नेश मेवाणी ने हालाँकि अभी गुजरात चुनाव में कांग्रेस के समर्थन पर खुलकर कुछ नहीं कहा लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद खासे प्रभावित थे। सूत्रों ने कहा कि जिग्नेश मेवानी जल्दी ही कांग्रेस को समर्थन देने का एलान करेंगे।
गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से दोनों की मुलाकात को लेकर चर्चाएं चल रही थी। जिग्नेश का कहना है कि अगर कांग्रेस उनकी मांगें मान लेती है, तो वे बाहर से समर्थन देने को तैयार हो सकते हैं। जिग्नेश ने राहुल से मुलाकात के बाद कहा कि उनकी जो मांगे हैं वह मांग नहीं बल्कि संवैधानिक अधिकार है जो कि मैनिफेस्टो में है।