राहुल गांधी से जल्द मिलेंगे बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा

राहुल गांधी से जल्द मिलेंगे बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा

रांची। बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जल्द मुलाकात हो सकती है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से रांची के रिम्स में मुलाकात करने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ़ की।

राहुल से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज नहीं, लेकिन जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात होगी। गौरतलब है कि शनिवार को ही रांची में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली है। वहीँ आज ही बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी रांची पहुंचे हैं।

ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि शत्रुघ्न सिन्हा भी अन्य नेताओं के साथ राहुल गांधी का मंच साझा कर सकते हैं लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वे आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नहीं मिलेंगे क्यों कि उनका आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने का कार्यक्रम है और यह पहले से तय था कि वे लालू यादव को शनिवार को रिम्स देखने जायेंगे। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वे आज नहीं लेकिन जल्द कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलेंगे।

गौरतलब है कि बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बागी तेवरों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जल्द ही बीजेपी छोड़कर किसी अन्य दल का हाथ थाम सकते हैं। बीजेपी सांसद कीर्ति आज़ाद के कांग्रेस में शामिल होने के बाद ये अटकलें और तेज हो गयीं हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा भी बीजेपी छोड़कर जल्द कांग्रेस में शामिल होंगे।

हालाँकि शत्रुघ्न सिन्हा यह कहते रहे हैं कि वे अगला लोकसभा चुनाव पटना साहिब से ही लड़ेंगे लेकिन ज़रूरी नहीं कि पार्टी भारतीय जनता पार्टी ही हो। चूँकि लोकसभा चुनाव नज़दीक है इसलिए अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा कभी भी बीजेपी छोड़ने का एलान कर सकते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital