राहुल गांधी बोले: अब पीएम मोदी के भाषणों में गुजरात और विकास गायब हो गया है

राहुल गांधी बोले: अब पीएम मोदी के भाषणों में गुजरात और विकास गायब हो गया है

अहमदाबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पाटण में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भाषण में इधर उधर की सभी बातें हैं, उसके ऐसा कहा, वैसा कहा, लेकिन गुजरात के बारे में कोई बात नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव नरेंद्र मोदी जी या राहुल गांधी के बारे में नहीं है बल्कि गुजरात की जनता के भविष्य के बारे में हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ अपने बारे में बात करते हैं।

पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर उधोगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जनता के तेतीस हज़ार करोड़ रुपये एक निजी कम्पनी को दे दिए गए। उन्होंने कहा कि इस कम्पनी को आपकी ज़मीन, बिजली और पानी आपसे छीन कर दिया गया।

राहुल गांधी ने कहा कि कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के करोडो के कर्ज़े माफ़ कर दिए गए। लेकिन किसानो की सुध नहीं ली। किसानो ने जब क़र्ज़ माफ़ी की बात कही तो वित्त मंत्रीजी ने कहा कि हमारे पास ऐसी कोई पॉलिसी नहीं। राहुल गांधी ने कहा कि किसानो ने क्या गलती की है? जब उधोगपतियों के कर्जे माफ़ हो सकते हैं तो किसानो के कर्जे माफ़ क्यों नहीं हो सकते।

उन्होंने कहा कि जो काम बीजेपी ने 22 साल में नहीं किया।उसे कांग्रेस सत्ता में आने के दस दिन के अंदर करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के दस दिनों के अंदर किसानो के कर्ज माफ़ किये जायेंगे।

राहुल गांधी ने गुजरात में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पहले अपने भाषण में रोज़गार की बात करते थे लेकिन अब नहीं करते। पहले कहते थे हर साल में 2 करोड़ युवाओं को रोज़गार दूंगा लेकिन गुजरात में बेरोज़गारो को रोज़गार नहीं है।

राहुल गांधी ने कहा कि पहले पीएम मोदी भ्रष्टाचार के बारे में भी बोलते थे, लेकिन अब उनके भाषणों में से भ्रष्टाचार का मुद्दा भी गायब है। नोट बंदी का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नोट बंदी लागू करके आम जनता को लाइन में खड़ा कर दिया लेकिन क्या कोई बड़ा आदमी लाइन में नहीं दिखा। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या कोई बड़ा आदमी आपको बैंक की लाइन में दिखा था।

बता दें कि आज गुजरात में पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को मतदान होगा तथा 18 दिसंबर को नतीजे घोषित किये जायेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital